Tuesday, September 23, 2025
32.1 C
New Delhi

Tag: सतत विकास

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिए जल संरक्षण और आजीविका बढ़ाने के निर्देश

रायपुर मंत्रालय में दो दिवसीय समीक्षा बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीण विकास को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में जल संरक्षण अभियान "मोरे गांव मोरे पानी" को और प्रभावी बनाने, महिला स्व-सहायता समूहों को आजीविका से जोड़ने, और आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास पर विशेष बल दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने समयबद्ध निर्माण, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर दिया। स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने के लिए विपणन रणनीतियों और बुनियादी ढांचे को बेहतर करने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए। इस बैठक के निर्णयों को ग्रामीण विकास की दिशा में निर्णायक माना जा रहा है।