छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए 2621 बर्खास्त बी.एड. सहायक शिक्षकों का सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पदों पर समायोजन करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया यह फैसला न केवल शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करता है, बल्कि राज्य में विज्ञान शिक्षा को भी नई दिशा देगा।