कर्नाटक के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। तिम्मापुर ने कहा कि आतंकवादियों ने मृतकों का धर्म नहीं पूछा, जिसे मृतकों के परिजनों और विपक्षी दलों ने असंवेदनशील करार दिया। भाजपा ने इस बयान को तुष्टिकरण की राजनीति से जोड़ते हुए तीखी आलोचना की है। सोशल मीडिया पर भी इस बयान की कड़ी निंदा हो रही है। सरकार पर दबाव बढ़ रहा है कि वह स्पष्ट रुख अपनाते हुए इस मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाए।