Tuesday, September 23, 2025
30.1 C
New Delhi

Tag: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र

ममता बनर्जी का केंद्र पर निशाना: “घाटल के लिए बाढ़ राहत कोष में कुछ नहीं, शून्य”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घाटल में बाढ़ राहत के अभाव को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए "कुछ नहीं, शून्य" राशि दी है। ममता ने डीवीसी पर बाढ़ के लिए जिम्मेदार ठहराया और घाटल मास्टर प्लान को मंजूरी न मिलने पर नाराजगी जताई। राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए उन्होंने प्रभावित लोगों को सहायता का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बाढ़ प्रभावित गुना-शिवपुरी दौरा, प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन

मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना और शिवपुरी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की और पीड़ितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। सरकार ने अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है और दर्जनों राहत शिविरों में भोजन, पानी व दवाइयों की सुविधा सुनिश्चित की गई है।