Wednesday, August 6, 2025
28.1 C
New Delhi

Tag: पशु बचाव अभियान

राजस्थान में इंसानियत और जानवरों के बीच अनोखा बंधन, थके हुए तेंदुए को मिला ग्रामीणों का सहारा

राजस्थान के एक गांव में करुणा और समझदारी का अद्भुत उदाहरण सामने आया जब ग्रामीणों ने गांव में भटके एक थके हुए तेंदुए को न केवल शांति से संभाला, बल्कि उसे पानी और आराम की व्यवस्था भी दी। किसी भी आक्रामकता के बिना, उन्होंने वन विभाग को सूचना दी और तेंदुए को सुरक्षित जंगल में वापस भिजवाया। यह घटना इंसान और वन्यजीवों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की प्रेरणादायक मिसाल बन गई है।