Thursday, January 15, 2026
7.1 C
New Delhi

Tag: निर्माण कार्य जांच

“15 दिन में ही दरक गया विकास का पुल! मुढ़ीपार रेलवे ओवरब्रिज में भारी दरारें, जनता में आक्रोश”

राजनांदगांव जिले के मुढ़ीपार से मनगटा रिसोर्ट मार्ग पर हाल ही में शुरू हुए रेलवे ओवरब्रिज में महज 15 दिन में ही दरारें पड़ गई हैं। बारिश के बाद पुल में गड्ढे और दरारें उभर आईं, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। जनपद सदस्य मोहनीश धनकर ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन से जांच और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।