Tuesday, December 23, 2025
10.1 C
New Delhi

Tag: जीमेल

खान सर का दावा: “ट्रम्प ने जीमेल बंद किया तो यूपीआई रुकेगा?” विशेषज्ञों ने बताया, “यह महज भ्रम है!

पटना के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर के एक बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। उन्होंने दावा किया कि यदि ट्रम्प भारत में जीमेल बंद कर दें तो यूपीआई ठप हो जाएगा। हालांकि तकनीकी विशेषज्ञों ने इसे "भ्रम" बताते हुए स्पष्ट किया है कि यूपीआई का संचालन एनपीसीआई के स्वदेशी डेटा सेंटर्स से होता है और इसका जीमेल या विदेशी क्लाउड सेवाओं से कोई संबंध नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार, यूपीआई पूरी तरह आत्मनिर्भर और सुरक्षित है।