Friday, August 22, 2025
31.1 C
New Delhi

Tag: जल संकट रायपुर

रायपुर में पेयजल  को लेकर हंगामा

रायपुर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों—परसुलीडीह और सेजबहार—में गंभीर पेयजल संकट के चलते नागरिकों ने नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कई दिनों से पानी की कमी से परेशान सैकड़ों परिवारों ने "पानी दो, नगर निगम पानी दो" के नारे लगाए और नगर निगम कार्यालय पहुंचकर आक्रोश जताया। महापौर मीनल चौबे ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जबकि आयुक्त अविनाश मिश्रा ने टैंकरों से जल आपूर्ति और व्यवस्था सुधारने की बात कही। जल संकट को लेकर हाउसिंग बोर्ड और नगर निगम के बीच विवाद अब भी जारी है।