Wednesday, August 13, 2025
29.1 C
New Delhi

Tag: अंतरराष्ट्रीय राजनीति

पाकिस्तान नागरिकों और आतंकवादियों के बीच कोई अंतर नहीं करता – भारतीय राजदूत हरिश पुरी

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान नागरिकों और आतंकवादियों में फर्क नहीं करता। राजदूत हरीश पुरी ने संयुक्त राष्ट्र में पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहयोग की अपील की।

पाकिस्तान को दुनिया के सामने नंगा करने निकली भारत के सांसदों की टीम

भारत सरकार ने पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने के लिए 59 सांसदों की एक सर्वदलीय टीम 'पाक बेनकाब' मिशन के तहत गठित की है। ये सांसद 32 देशों का दौरा कर, पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के प्रमाणों के साथ वैश्विक समुदाय को जागरूक करेंगे। शशि थरूर और रविशंकर प्रसाद जैसे वरिष्ठ नेता इस प्रयास का नेतृत्व करेंगे। यह मिशन भारत की आक्रामक कूटनीति का हिस्सा है, जो पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

कांग्रेस की अनुशंसा नहीं फिर भी शशि थरूर को दिया आतंकवाद विरोधी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व:

भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मंचों पर भारत का पक्ष रखने के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का प्रमुख नियुक्त किया है, जबकि कांग्रेस ने अपने सुझाए गए नामों में उनका नाम नहीं दिया था। इस निर्णय ने राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है, वहीं थरूर ने इसे देश सेवा का अवसर बताते हुए स्वीकार कर लिया है। यह कदम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सरकार की आक्रामक आतंकवाद विरोधी नीति का प्रतीक माना जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान को कड़ी फटकार

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपात बैठक में पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले और परमाणु बयानबाजी को लेकर कड़ी फटकार लगी। पाकिस्तान की कोशिश भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर घेरने की थी, लेकिन सदस्य देशों ने आतंकवाद को लेकर उसकी भूमिका पर सख्त सवाल उठाए और झूठे फ्लैग ऑपरेशन के दावे को खारिज कर दिया। यह भारत की कूटनीतिक सफलता मानी जा रही है।