Friday, January 9, 2026
9.1 C
New Delhi

Tag: Tri State Operation

त्रि-राज्य नक्सल ऑपरेशन में MP Hawk Force के वीर इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद

त्रि-राज्य नक्सल ऑपरेशन के दौरान मध्यप्रदेश Hawk Force के वीर इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की शहादत ने पूरे सुरक्षा बल को गहरे शोक में डाल दिया है। बोर तालाब (राजनांदगांव) के पास नक्सलियों द्वारा घात लगाकर की गई फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए शर्मा ने अस्पताल ले जाते समय अंतिम सांस ली। दो बार वीरता पदक से सम्मानित यह जांबाज़ अधिकारी अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए बलिदान हो गया। संयुक्त बल अब इलाके में तलाशी अभियान तेज कर रहे हैं।