13,500 करोड़ रुपये के PNB घोटाले का मुख्य आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम के एंटवर्प शहर में गिरफ्तार कर लिया गया है। भारत सरकार की अपील पर 11 अप्रैल 2025 को उसे हिरासत में लिया गया। चोकसी ने जमानत के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए याचिका दायर की है, लेकिन भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण की कोशिशों में तेजी से जुटी हुई है। चोकसी के खिलाफ मुंबई कोर्ट के दो अरेस्ट वारंट पहले से ही जारी हैं। इस घोटाले में उसका भतीजा नीरव मोदी भी आरोपी है, जो फिलहाल लंदन में है।