Friday, January 9, 2026
18.1 C
New Delhi

Tag: Jat Community

पलवल का मकान नंबर-150

हरियाणा के पलवल जिले के गुदराना गांव में राहुल गांधी द्वारा “एक घर में 66 वोटर” के आरोप के बाद सामने आई वास्तविकता ने पूरे मुद्दे को पलट दिया। परिवार ने बताया कि मकान नंबर-150 में चार पीढ़ियों की संयुक्त जाट फैमिली रहती है, जिनके 150 से अधिक वोटर वैध दस्तावेज़ों के साथ एक ही पते पर दर्ज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स और स्थानीय अधिकारियों ने भी पुष्टि की कि मतदाता सूची में कोई अनियमितता नहीं है। परिवार ने राहुल गांधी को खुलेआम निमंत्रण देते हुए कहा, “आइए, चाय पीजिए और सबको गिन लीजिए।”