Thursday, November 6, 2025
21.1 C
New Delhi

Tag: 26/11 मुंबई हमला

वीर गाथा 4.0: श्रीया वर्मा का निबंध मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के बलिदान को करता है जीवंत

ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा श्रीया वर्मा ने ‘वीर गाथा 4.0’ पहल के तहत अपने निबंध में 26/11 मुंबई हमले के नायक मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के अदम्य साहस और बलिदान को जीवंत किया। उनके निबंध ने न केवल मेजर संदीप के शौर्य का सम्मान किया, बल्कि #NEP2020 के तहत मूल्य-आधारित शिक्षा और युवाओं में देशभक्ति व नेतृत्व जैसे गुणों को भी उजागर किया।