भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी "पाक परस्ती" पर दुख और अफसोस जताया। प्रसाद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेताओं के बयानों को गैर-जिम्मेदाराना बताया और पाकिस्तान समर्थक मानसिकता का आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की और देशवासियों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने की अपील की।