Sunday, July 27, 2025
34.1 C
New Delhi

Tag: समीर उपाध्याय भजन

प्रभा ठाकुर और किरण साहू का सम्मान

राजनांदगांव में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा आयोजित "स्नेह बंधन" कार्यक्रम प्रेम, ऊर्जा और सकारात्मकता से परिपूर्ण रहा। डॉ. सरिता बाजपेयी के सान्निध्य में हुए इस आयोजन में सुदर्शन क्रिया, योग और आध्यात्मिक संवाद के साथ ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ संपन्न हुईं। इस अवसर पर ग्राम थानोद के गोसेवक श्री किरण साहू और जिला शिक्षक समन्वयक बनीं सुश्री प्रभा ठाकुर को सम्मानित किया गया। आयोजन में रायपुर से आए समीर उपाध्याय के भजनों ने सभी को भावविभोर कर दिया।