कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उमर आतंकियों से मिले हुए हैं और कांग्रेस को नेशनल कॉन्फ्रेंस से समर्थन वापस लेना चाहिए। उन्होंने पार्टी के रुख पर सवाल उठाते हुए कहा कि देशहित में बोलने से पीछे नहीं हटेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार लगाई है, इसे 'गैर-जिम्मेदार' करार देते हुए भविष्य में सावधानी बरतने की सख्त हिदायत दी है। कोर्ट ने महात्मा गांधी के पत्रों का उदाहरण देते हुए ऐतिहासिक संदर्भों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने से बचने की नसीहत दी। यह फैसला राष्ट्रवादियों के लिए राहत लेकर आया, जबकि राहुल समर्थकों को निराशा हुई।