Thursday, November 6, 2025
13.1 C
New Delhi

Tag: नरहरपुर

कांकेर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम में आगमन: आदिवासी समाज के लिए की गईं बड़ी घोषणाएँ

कांकेर जिले के नरहरपुर में आयोजित ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आदिवासी समाज की आस्था को नमन करते हुए विकास की सौगात दी। 30 करोड़ रुपये की लागत से एनीकट निर्माण, विद्युत सब स्टेशन, मावा मोदोल लाइब्रेरी, गोंडवाना सामुदायिक भवन, मोबाइल टॉवर, विश्राम गृह और शिक्षा-संवर्धन के लिए करोड़ों रुपये की घोषणाएँ की गईं।