राजनांदगांव में सिंधी समाज ने हेमू कालानी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकवाद पर सख्त रुख की सराहना करते हुए दोषियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम के बाद मौन रैली भी निकाली गई।
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार लगाई है, इसे 'गैर-जिम्मेदार' करार देते हुए भविष्य में सावधानी बरतने की सख्त हिदायत दी है। कोर्ट ने महात्मा गांधी के पत्रों का उदाहरण देते हुए ऐतिहासिक संदर्भों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने से बचने की नसीहत दी। यह फैसला राष्ट्रवादियों के लिए राहत लेकर आया, जबकि राहुल समर्थकों को निराशा हुई।