Saturday, January 10, 2026
16.1 C
New Delhi

Tag: अपराध समाचार

शुभम अग्रवाल को चेक बाउंस के दूसरे मामले में भी छह माह का कारावास

राजनांदगांव में चेक बाउंस मामलों में लगातार फँस रहे आरोपी शुभम अग्रवाल को न्यायालय ने दूसरी बार छह माह के साधारण कारावास की सजा सुनाई है। परिवाद क्रमांक 3970/2023 में अदालत ने ₹1.70 लाख प्रतिकर प्रदान करने का आदेश भी दिया। इससे पहले भी इसी आरोपी को एक अन्य मामले में छह माह की सजा और ₹4 लाख प्रतिकर दिया जा चुका है। लगातार दो मामलों में सजा मिलने से प्रकरण गंभीर श्रेणी में दर्ज हो गया है।